क्रिसमस अगर हिन्दुओं का त्यौहार
होता तो ऐसी पोस्टें देखने को मिलतीं -
1. पटाखे चलाकर पर्यावरण खराब न करें.
2. फिजूल खर्ची को बढाबा देने वाला त्यौहार
है.
3. मिठाइयाँ न खाएं . 4. स्कूलों में पढ़ाई छोड़कर धर्मप्रचार कर रहे हैं.
5. ये कैसा त्यौहार है कि लोग अंधाधुंध शराबपी रहे हैं.
6. ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी
7. पेड़ों का काटा जा रहा है .
8. बिजली की बर्बादी की जा रही है 9. ओजोन की परत को नुकशान पहुंचेगा.
10. जितने पैसे बर्बाद किये जा रहे है उससे
कितने गरीबों को भोजन मिल सकता है.
11. एक ऐसे व्यक्ति को भगवान् बना रखा है
जो अपनी रक्षा भी नहीं कर सका था.
लेकिन ईसाईयों के त्यौहार पर पर्यावरण, फिजूलखर्ची, शराब,
की चिंता किसी को नहीं हो रही है.
और तो और खुद अपने त्योहारों का अपमान होते
देखकर चुप रहने वाले हिन्दू
भी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना हुए
जा रहे हैं !
Wake Up HIndus ! Wake Up . Time is Alarming ! Hindus - Wake UP !
#election #Hindutva #Quotes #Youth #Proud #Sanskriti #swadeshi #Bharat#Sambhaji #raje #Shivaji #History #25DecTulsiPujanDiwas
l जयतु हिन्दूराष्ट्र ll © हिंदूराष्ट्र सेना ! क्रांती चिरायु हो ! भारत हिन्दूराष्ट्र है l"
No comments:
Post a Comment